मुंबई:सीजन 2021 टी-20 विश्व कप में भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल की थी. लेकिन आईपीएल 2022 में राहुल टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने दस मैचों में 56.38 की औसत और 145.01 के स्ट्राइक-रेट से 451 रन बनाए, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो शतक भी शामिल हैं.
वहीं, दूसरी ओर शर्मा ने नौ पारियों में 17.22 की औसत और 123.01 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 155 रन बनाए. वहीं, भारतीय टीम में उनके एकदिवसीय सलामी जोड़ीदार शिखर धवन पंजाब किंग्स में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने दस मैचों में 46.13 की औसत और 124.66 की स्ट्राइक-रेट से 369 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करने वाले तेजतर्रार कीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने आईपीएल 2022 सीजन में दो अर्धशतकों के साथ शुरुआत की, लेकिन वे आगे के मैचों में अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पाए. नौ मैचों में किशन ने 28.13 की औसत और 111.38 के स्ट्राइक रेट से केवल 225 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: आज हैदराबाद के आक्रमण और दिल्ली के बल्लेबाजों के बीच होगा रोचक मुकाबला