नई दिल्लीःबैडमिंटन खिलाड़ी मनराज सिंह और रक्षिता श्री एस अगले महीने डच (नीदरलैंड) जूनियर और जर्मन जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे. डच जूनियर इंटरनेशनल एक मार्च से हार्लेम में शुरू होगा, जबकि जर्मन जूनियर इंटरनेशनल आठ मार्च से बर्लिन में शुरू होगा. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने ग्रेटर नोएडा में 24 से 27 जनवरी तक चार दिवसीय चयन ट्रायल आयोजित किया था. खिलाड़ियों का चयन इसी के आधार पर किया गया.
भारत के 33वें रैंकिंग वाले खिलाड़ी मनराज पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष पर रहे, जबकि इसके बाद आयुष शेट्टी, लोकेश रेड्डी के और गगन का स्थान रहा. उदीयमान शटलर रक्षिता महिला एकल वर्ग का नेतृत्व करेंगी जिसमें श्रेया लेले, जिया रावत और अलीशा नाइक अन्य खिलाड़ी है. बीएआई के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, 'यह उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का अच्छा समूह है. वे जूनियर सर्किट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने चयन ट्रायल में भी अपनी क्षमता साबित की है और टीम में अपनी जगह पक्की की है. इन सभी में पदक जीतने की क्षमता है.