नई दिल्लीःइंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में धोनी को पुलिस की वर्दी में देखा जा सकता है. तस्वीर में धोनी के हाथ में पिस्टल भी नजर आ रही है. धोनी के अगल बगल आधा दर्जन पुलिस कर्मी भी बंदूक के साथ खड़े दिख रहे हैं. तस्वीर देखकर लग रहा है कि धोनी टीम किसी मोर्चे के लिए जा रही है. ऐसा भी लग रहा है कि तस्वीर किसी फिल्म शूट से रिलेटेड है. उधर धोनी को पुलिस की वर्दी में देखकर फैंस भी हैरान हैं.
हालांकि, बताया जा रहा है कि वायरल तस्वीर उनके आने वाले विज्ञापनों में से एक का लुक है. ट्विटर में यूजर्स तस्वीर शेयर करते हुए कई कैप्शन भी दे रहे हैं. वहीं, कुछ फैंस उनके इस लुक की तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय सेना की पैरा फोर्स में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई है. उन्होंने कश्मीर में प्रशिक्षण के दौरान जवानों के साथ वक्त भी बिताया है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर वायरल महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है. वह पुलिस वाले के किरदार में सूपर कॉप नजर आ रहे हैं.