दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MS Dhoni: हाथ में पिस्टल लिए पुलिस यूनिफॉर्म में धोनी की फोटो वायरल, जानें क्या है मामला - महेंद्र सिंह धोनी की फोटो वायरल

पुलिस की वर्दी में हाथ में पिस्टल लिए महेंद्र सिंह धोनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो देखकर फैंस हैरान हैं. धोनी की यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. ट्विटर में यूजर्स तस्वीर शेयर करते हुए कई कैप्शन भी दे रहे हैं.

mahendra singh dhoni in police uniform
महेंद्र सिंह धोनी

By

Published : Feb 3, 2023, 5:16 PM IST

नई दिल्लीःइंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में धोनी को पुलिस की वर्दी में देखा जा सकता है. तस्वीर में धोनी के हाथ में पिस्टल भी नजर आ रही है. धोनी के अगल बगल आधा दर्जन पुलिस कर्मी भी बंदूक के साथ खड़े दिख रहे हैं. तस्वीर देखकर लग रहा है कि धोनी टीम किसी मोर्चे के लिए जा रही है. ऐसा भी लग रहा है कि तस्वीर किसी फिल्म शूट से रिलेटेड है. उधर धोनी को पुलिस की वर्दी में देखकर फैंस भी हैरान हैं.

हालांकि, बताया जा रहा है कि वायरल तस्वीर उनके आने वाले विज्ञापनों में से एक का लुक है. ट्विटर में यूजर्स तस्वीर शेयर करते हुए कई कैप्शन भी दे रहे हैं. वहीं, कुछ फैंस उनके इस लुक की तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय सेना की पैरा फोर्स में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई है. उन्होंने कश्मीर में प्रशिक्षण के दौरान जवानों के साथ वक्त भी बिताया है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर वायरल महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है. वह पुलिस वाले के किरदार में सूपर कॉप नजर आ रहे हैं.

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. हालांकि, वह अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं. आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान हैं. कप्तानी के बदौलत उन्होंने अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल का विजेता का खिताब दिलाया है. साल 2022 में उन्होंने चेन्नई टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. लेकिन एक बार फिर महेंद्र सिंह को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को दो विश्वकप दिलाए हैं.

ये भी पढ़ेंःIND vs Aus Test Series : रविंद्र जडेजा टेस्ट सीरीज के लिए तैयार, पास किया फिटनेस टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details