दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी फिर बने झारखंड के सबसे बड़े करदाता - Cricket News

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के बाद से ही सर्वाधिक कर देने का रिकॉर्ड बनाने वाले रांची के महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से झारखंड के सबसे बड़े व्‍यक्तिगत करदाता बने हैं. वर्तमान वित्तीय वर्ष में उन्होंने 38 करोड़ रुपए का अग्रिम कर जमा किया है.

Mahendra Singh Dhoni  Dhoni became biggest taxpayer  Dhoni biggest taxpayer of Jharkhand  Sports News  Cricket news  धोनी की सालाना आय  धोनी सबसे बड़े करदाता  खेल समाचार
Mahendra Singh Dhoni

By

Published : Mar 31, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 4:53 PM IST

रांची:क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को भले अलविदा कह दिया हो, लेकिन इससे उनकी सालाना आय पर कोई असर नहीं पड़ा है. बीते एक साल में उनकी आमदनी में लगभग 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

आयकर विभाग में उनकी ओर से जमा किया गया एडवांस टैक्स इसकी तस्दीक करता है. उन्होंने साल 2021-22 के लिए आयकर विभाग को बतौर एडवांस टैक्स 38 करोड़ रुपए का भुगतान किया है, जबकि पिछले साल यानी साल 2020-21 में यह रकम 30 करोड़ के आसपास थी. आयकर विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी इस साल भी झारखंड के सबसे बड़े इंडिविजुअल टैक्स पेयर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:मियामी ओपन: स्वियातेक ने क्वितोवा को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

विशेषज्ञों के मुताबिक, धोनी की ओर से जमा कराए गए 38 करोड़ के एडवांस टैक्स के आधार पर साल 2021-22 में उनकी आय लगभग 130 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है. आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक धोनी ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट के करियर की शुरुआत की, तभी से लगातार झारखंड में व्यक्तिगत श्रेणी में सबसे बड़े आयकर दाता हैं. साल 2019-20 में उन्होंने 28 करोड़ और इसके पहले 2018-19 में भी लगभग इतनी ही राशि आयकर के तौर पर चुकाई थी. इसके पहले उन्होंने साल 2017-18 में 12.17 करोड़ और 2016-17 में 10.93 करोड़ का इनकम टैक्स चुकाया था.

यह भी पढ़ें:हॉकी महिला जूनियर विश्व कप के लिए भारत पूरी तरह से तैयार

जाहिर है, 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बतौर प्लेयर दूरी बनाने के बावजूद धोनी बिजनेस की पिच पर भी शानदार पारी खेल रहे हैं. हालांकि, क्रिकेटर के तौर पर आईपीएल से उनका नाता बरकरार है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कई कंपनियों में निवेश किया है. स्पोर्ट्स वेयर, होम इंटीरियर की कंपनी होमलेन, पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी कार्स 24, स्टार्टअप कंपनी खाताबुक, स्पोर्ट्स कंपनी रन एडम, क्रिकेट कोचिंग और ऑर्गेनिक फामिर्ंग में भी उन्होंने निवेश किया है. रांची में वह लगभग 43 एकड़ भूमि में ऑर्गेनिक फॉमिर्ंग करवाते हैं.

Last Updated : Mar 31, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details