नई दिल्ली:आगामी आईपीएल 2022 में कुल 70 लीग मैच महाराष्ट्र के चार अलग-अलग स्थानों पर खेले जाने की संभावना है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन स्थानों वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 55 मैचों की मेजबानी की जा सकती है. जबकि आईपीएल 2022 के लीग चरण के दौरान 15 मैच पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने की संभावना है.
सभी टीमें वानखेड़े, डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार और ब्रेबोर्न और पुणे में तीन-तीन मैच खेलने के लिए तैयार हैं. इस बीच, लीग को शुरू करने के लिए दो प्रारंभ तिथियों पर विचार किया जा रहा है. आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स 26 मार्च, शनिवार को लीग शुरू करना चाहता है. जबकि बीसीसीआई ने पहले 27 मार्च को कार्यवाही शुरू करने का सुझाव दिया था.