राजकोट:विजय हजारे ट्रॉफी में केरल (+0.974), मध्य प्रदेश (+0.485) और महाराष्ट्र (+0.104) के समान 16 अंक रहे. केरल और मध्य प्रदेश ने बेहतर नेट रन रेट के कारण नॉकआउट में जगह बनाई, जबकि महाराष्ट्र चूक गया. केरल ने उत्तरखंड को 86 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हराकर सीधे क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना 22 दिसंबर को जयपुर में सेना से होगा.
मध्य प्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में छत्तीसगढ़ को तीन रन से हराकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया. जहां उसका सामना 19 दिसंबर को जयपुर में उत्तर प्रदेश से होगा. महाराष्ट्र ने 310 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान गायकवाड़ की 132 गेंद में 168 रन की पारी की मदद से 48.5 ओवर में पांच विकेट पर 313 रन बनाकर जीत दर्ज की. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आजिम काजी ने भी 79 गेंद में 73 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें:'कोच और कप्तान के पसंदीदा खिलाड़ी न होने से कुलदीप को ज्यादा मौका नहीं मिला'
महाराष्ट्र और चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ का पांच मैचों में यह चौथा शतक था. इससे पहले आईपीएल 2021 में भी वह 635 रन के साथ आरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे थे. गायकवाड़ ने योगेश नाहर के साथ पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. महाराष्ट्र ने इसके बाद 22 रन के भीतर चार विकेट गंवाए, जिससे 24वें ओवर में उसका स्कोर चार विकेट पर 131 रन हो गया. बाएं हाथ के आलराउंडर काजी ने इसके बाद कप्तान के साथ 139 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.