Kiran Navgire Bats Viral : यूपी की जीत में 'MSD 07' छाए - किरण प्रभु नवगिरे महाराष्ट्र
डब्ल्यूपीएल 2023 के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया. डब्ल्यूपीएल में गुजरात की ये दूसरी हार है. इस मुकाबले में किरण नवगिरे ने शानदार पारी खेली. जीत के बाद उनका बल्ला खूब वायरल ( Kiran Navgire Bats Viral ) हो रहा है.
![Kiran Navgire Bats Viral : यूपी की जीत में 'MSD 07' छाए Kiran Navgire Bats Viral](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17918081-thumbnail-4x3-kiran-navgire-maharashtra.jpg)
नई दिल्ली : डब्ल्यूपीएल में यूपी वॉरियर्ज ने जीत के साथ आगाज किया है. गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्ज को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को एलिसा हिली की टीम ने 19.5 ओवर में पूरा कर मैच जीत लिया. यूपी वॉरियर्ज के लिए सबसे ज्यादा 59 रन ग्रेस हैरिस ने बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ग्रेस के बाद सबसे ज्यादा बल्ला महाराष्ट्र की खिलाड़ी किरण नवगिरे का चला. किरण ने 43 गेंदों पर 53 रन जड़े. उन्होंने पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. जिसे बल्ले से ये रन निकले उस पर 'MSD 07' लिखा था. इससे पता चलता है कि किरण 'थाला' की डाई हार्ट फैन है.