नई दिल्ली : दिग्गज क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मद्रास हाईकोर्ट में IPS अधिकारी संपत कुमार के खिलाफ अपराधिक अवमानना की याचिका दायर की थी. मद्रास उच्च न्यायालय धोनी द्वारा तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी संपत कुमार के खिलाफ दायर अदालत की अवमानना मामले की गुरुवार 15 जून को सुनवाई करेगा. आईपीएस अधिकारी संपत कुमार IPL 2013 के मैचों में फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले की जांच कर रहे थे. उस दौरान संपत कुमार ने धोनी के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की थी.
न्यायमूर्ति एम सुंदर और गोविंदराजन थिलकावड़ी ने सोमवार को धोनी का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील पीआर रमन और आईएएस अधिकारी के वकील पेरुम्बलाविल राधाकृष्णन से कहा कि आम तौर पर अदालत हर गुरुवार को अदालत की अवमानना मामले की सुनवाई करती है. इसलिए इस मामले की सुनवाई भी 15 जून गुरुवार को होगी. धोनी ने आईपीएल सट्टेबाजी घोटाले में उनका नाम लेने के लिए आईपीएस अधिकारी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमे दायर किया था.