दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशेज से पहले नाथन लियोन ने इजाद की मिस्ट्री बॉल, इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दे सकते है परेशानी - क्रिकेट न्यूज

वह वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे पर भी नहीं गए थे और न ही टी 20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा है. उन्होंने इस समय को नई रहस्यमयी गेंद को सिखने में दिया.

Lyon hopes to trouble England batters with new mystery balls
Lyon hopes to trouble England batters with new mystery balls

By

Published : Oct 21, 2021, 9:16 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने एक रहस्यमयी गेंद का इजाद किया है, जिनसे आने वाले एशेज मैचों के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशानी हो सकती है. एशेज का पहला टेस्ट मैच आठ दिसंबर को गाबा में खेला जाएगा. लियोन ने अप्रैल के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है.

वह वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे पर भी नहीं गए थे और न ही टी 20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा है. उन्होंने इस समय को नई रहस्यमयी गेंद को सिखने में दिया. जिनका इस्तेमाल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में करने की योजना बनाई है.

एशेज श्रृंखला के लिए उनके पास क्या नया है, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ रहस्यमयी गेंदे हमेशा रहस्यमयी गेंदे ही होती है, जिनका फायदा हमें बाद में मिलता है.

ये भी पढ़ें- ...तो क्या आईपीएल में टीम बनाएंगे Manchester United के मालिक?

''इस प्री-सीजन मेरे लिए काफी अच्छा रहा है. मैं अपने फिटनेस पर काम और अपने कौशल को बढ़ा रहा हूं.

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस (आप) ने उनके हवाले से कहा, मैंने पहले ही इंग्लैंड के कुछ बल्लेबाजों को देखना शुरू कर दिया है, इसलिए यह रोमांचक है.

रिपोर्ट के अनुसार, लियोन को इस सप्ताह की शुरूआत में एक क्षेत्ररक्षण में सिर में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें न्यू साउथ वेल्स के इंट्रा-स्क्वाड मैच से दो दिनों के लिए बाहर होना पड़ा.

लियोन अपन टेस्ट करियर में 400 विकेट बस अब एक विकेट दूर है, वह अगले हफ्ते सिडनी के ड्रमॉयने ओवल में विक्टोरिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड के मुकाबले खेलने के लिए तैयार हैं.

इंग्लैंड टीम और विशेष रूप से कप्तान जो रूट के बारे में पूछे जाने पर, जो भारत के खिलाफ हालिया श्रृंखला में जबरदस्त फॉर्म में हैं, लियोन ने कहा कि, हमने एक बार उम्मीद जताई थी कि 2017-18 एशेज में उनका करियर समाप्त कर देंगे. लेकिन इस बार उनके लिए एक अलग चुनौती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details