लंदन: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के योगदान को स्वीकार करते हुए उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अगर धोनी की क्षमता का कोई खिलाड़ी मैच जीतने के लिए युवावस्था में उन पर विश्वास करता है तो यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है. सीएसके ने 2018 में एनगिडी को अपने साथ जोड़ा था. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एनगिडी ने उस सत्र में 14.18 के औसत से 11 विकेट चटकाए और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वह 2021 में भी खिताब जीतने वाली चेन्नई की टीम का हिस्सा थे.
एनगिडी ने ‘द गार्डियन’ से कहा, धोनी की क्षमता का कोई खिलाड़ी अगर 22 साल की उम्र में मैच जितवाने के लिए मुझे पर विश्वास करता है तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. छब्बीस साल के इस तेज गेंदबाज ने बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी से निपटने को सिखाने का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया. उन्होंने कहा, आईपीएल ने मुझे सिखाया की बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी से कैसे निपटना है. मैं कभी 60 हजार दर्शकों के सामने नहीं खेला था और शुरुआत में यह हैरानी भरा लगता था. लेकिन एक बार सामंजस्य बैठाने के बाद यह अच्छा लगता है.