नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 31 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले सभी टीमें अपनी तैयारी में जुट गईं हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार 7 मार्च को अपनी न्यू जर्सी लॉन्च की है. इस जर्सी की लॉन्चिंग के दौरान टीम के मालिक संजीव गोयनका, मेंटर गौतम गंभीर, BCCI सचिव जय शाह और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल मौजूद रहे थे. इनके अलावा कार्यक्रम में दीपक हुडा और जयदेव उनादकट भी मौजूद रहे. यह नई जर्सी पुरानी से बिलकुल अलग है. इसका कलर इस बार नीला है और इस जर्सी पर नारंगी-हरे कलर की पट्टियां भी हैं. इस जर्सी को यह नीला कलर ही क्यों दिया गया है. आइए जानते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स अपने ट्विटर हैंडल से दो पोस्ट शेयर की हैं, एक पोस्ट में लखनऊ फ्रेंचाइजी की नई जर्सी दिखाई दे रही है, जो नीले रंग की है. दूसरी पोस्ट में बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह, गौतम गंभीर, केएल राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयनका स्टेज पर जर्सी को लॉन्च करते हुए नजर आ रहे हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजी के अनुसार, इस जर्सी को नीला कलर इसलिए दिया गया है क्योंकि यह टीम के लोगों को प्रेरित करेगा. इसके साथ ही मैदान पर जब खिलाड़ी इस जर्सी को पहनकर खेलेंगे तो यह नीली आसमान की याद दिलाएगा.