नई दिल्ली :लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल के फील्डिंग के दौरान घायल होने और जयदेव उनादकट नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने के बाद से हो सकता है टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए विकल्पों की भी तलाश करनी पड़े. दोनों खिलाड़ियों की की चोट गंभीर होने पर दोनों का टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना संदिग्ध हो सकता है. ऐसे में वैकल्पिक खिलाड़ियों पर भी बीसीसीआई को विचार करना पड़ सकता है. ऐसे में एक टॉप ऑर्डर पर खेलने वाले विकेट बल्लेबाज व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश की जा सकती है. ऐसे में कई दावेदारों के नाम सामने आ सकते हैं.
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के बीच मैच के दौरान रविवार को आउटफील्ड में गेंद को पकड़ने की कोशिश में केएल राहुल गंभीर रूप से घायल हैं, उनकी जांच में चोट है और वह तेजी से चलने व दौड़ने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं. हिप फ्लेक्सर में चोट लगने के कारण उनको 6 से 8 सप्ताह के लिए खेल के मैदान से बाहर होना पड़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो वह डब्लूटीसी फाइनल 2023 के मैच में खेलने से भी चूक सकते हैं. ऐसे में टीम को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत पड़ सकती है, जिसके लिए अभिमन्यु ईश्वरन और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों पर विचार हो सकता है.
वैसे भी अगर देखा जाय तो कोना श्रीधर भरत विकेटकीपर के रूप में टीम का पहली पसंद बनते जा रहे हैं, जिसके कारण बल्लेबाज के रूप में ही किसी और की तलाश होगी. घरेलू क्रिकेट में ईरानी कप के दौरान दोहरा शतक और शतक लगाकर लोगों का ध्यान खींचने वाले यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में भी शानदार बल्लेबाजी की है. ऐसे में वह भी भारतीय टीम की बल्लेबाजी को मजबूत कर सकते हैं. इसके अलावा संजू सैमसन भी अन्य दावेदारों में शामिल हो सकते हैं.