दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC 2023 Final : केएल राहुल का विकल्प बन सकते हैं ये 4 खिलाड़ी, उनादकट की जगह इनको मिलेगा मौका

घायल खिलाड़ियों की चोट गंभीर हुयी तो बल्लेबाजी व गेंदबाजी में इन 5 खिलाड़ियों में किन्ही 2 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह को मौका मिलना पक्का है, क्योंकि कोई और अनुभवी खिलाड़ी नजर में नहीं आ रहा है...

Lucknow Super Giants Captain KL Rahul Jaydev Unadkat Replacement
घायल केएल राहुल व जयदेव उनादकट

By

Published : May 2, 2023, 2:25 PM IST

नई दिल्ली :लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल के फील्डिंग के दौरान घायल होने और जयदेव उनादकट नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने के बाद से हो सकता है टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए विकल्पों की भी तलाश करनी पड़े. दोनों खिलाड़ियों की की चोट गंभीर होने पर दोनों का टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना संदिग्ध हो सकता है. ऐसे में वैकल्पिक खिलाड़ियों पर भी बीसीसीआई को विचार करना पड़ सकता है. ऐसे में एक टॉप ऑर्डर पर खेलने वाले विकेट बल्लेबाज व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश की जा सकती है. ऐसे में कई दावेदारों के नाम सामने आ सकते हैं.

घायल केएल राहुल

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के बीच मैच के दौरान रविवार को आउटफील्ड में गेंद को पकड़ने की कोशिश में केएल राहुल गंभीर रूप से घायल हैं, उनकी जांच में चोट है और वह तेजी से चलने व दौड़ने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं. हिप फ्लेक्सर में चोट लगने के कारण उनको 6 से 8 सप्ताह के लिए खेल के मैदान से बाहर होना पड़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो वह डब्लूटीसी फाइनल 2023 के मैच में खेलने से भी चूक सकते हैं. ऐसे में टीम को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत पड़ सकती है, जिसके लिए अभिमन्यु ईश्वरन और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों पर विचार हो सकता है.

गिरकर घायल जयेदव उनादकट

वैसे भी अगर देखा जाय तो कोना श्रीधर भरत विकेटकीपर के रूप में टीम का पहली पसंद बनते जा रहे हैं, जिसके कारण बल्लेबाज के रूप में ही किसी और की तलाश होगी. घरेलू क्रिकेट में ईरानी कप के दौरान दोहरा शतक और शतक लगाकर लोगों का ध्यान खींचने वाले यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में भी शानदार बल्लेबाजी की है. ऐसे में वह भी भारतीय टीम की बल्लेबाजी को मजबूत कर सकते हैं. इसके अलावा संजू सैमसन भी अन्य दावेदारों में शामिल हो सकते हैं.

दावेदारों में ईशान, अभिमन्यू और संजू

वहीं जयदेव उनादकट के विकल्प के रूप में टीम प्रबंधन के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टीम का हिस्सा बन सकते हैं. वह फिलहाल टीम में शामिल होने वाले एकमात्र विकल्प बन सकते हैं. अर्शदीप सिंह वैसे भी आईपीएल खत्म होने के बाद इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए जा रहे हैं. वह केंट के लिए इस सीजन में खेलने वाले हैं.

अर्शदीप सिंह

इस तरह से देखा जाय तो लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम प्रबंधन के साथ साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड व कोच राहुल द्रविड की भी दोनों खिलाड़ियों की इंजरी अपडेट पर पैनी नजर रहेगी, क्योंकि अगर उनके दो सप्ताह से अधिक समय तक खेल के मैदान से बाहर रहना पड़ा तो टीम इंडिया में इनका विकल्प शामिल करना पड़ेगा और इन दोनों खिलाड़ियों को रिकवरी तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के लिए जाना पड़ सकता है.

घायल केएल राहुल व जयदेव उनादकट

इसे भी पढ़ें..KL Rahul-Unadkat Injury Update : चोटिल राहुल-उनादकट कई मैचों से बाहर, क्रुणाल पांड्या करेंगे कप्तानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details