कोलंबो:आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए लंका प्रीमियर लीग 2021 के मैच में गाले ग्लेडियेटर्स के खिलाफ कोलंबो स्टार्स 41 रन से जीत हासिल करने में सफल रही. टीम के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के के साथ 57 गेंदों में 73 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले ग्लेडियेटर्स की टीम के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 39 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन की पारी खेलकर स्टार्स के गेंदबाज नवीन के ओवर में कैच थमा बैठे. नवीन ने 3.5 ओवर में तीन विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की. जवाब में ग्लेडियेटर्स 16.5 ओवर में दस विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई, जिससे स्टार्स 41 रन से मैच जीत गया.
यह भी पढ़ें:'इस धुरंधर बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका में ODI खिलाओ'