कराची:पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने बुधवार को स्वीकार किया कि वनडे श्रृंखला में दूसरे दर्जे की इंग्लैंड टीम के हाथों 0.3 से मिली हार से उनकी टीम का मनोबल गिरा और वह काफी चिंतित हो गए.
पाकिस्तान को इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला में 3.0 से हराया.
मिसबाह ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हाल ही की श्रृंखलाओं में अच्छे प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा था. लगा कि हम सही दिशा में जा रहे हैं, लेकिन इस हार से हमारा मनोबल गिरा. अब लग रहा है कि फिर जीरो पर आ गए हैं, लेकिन हम आगे बढ़ने का रास्ता निकालेंगे.