दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लिवरपूल ने क्रिकेट में दिखाया इंटरेस्ट, राजस्थान रॉयल्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी - cricket news

एक रिपोर्ट के अमुसार राजस्थान रॉयल्स के साथ हस्ताक्षरित लेनदेन की राशि का मूल्य 25 करोड़ डॉलर और 30 करोड़ डॉलर के बीच है.

Liverpool co-owners buy 15% stake in Rajasthan Royals
Liverpool co-owners buy 15% stake in Rajasthan Royals

By

Published : Jun 26, 2021, 12:18 PM IST

नई दिल्ली: लिवरपूल फुटबॉल क्लब और बोस्टॉन रेड सोक्स बेसबॉल टीम के सह-मालिक रेडबर्ड कैपिटल्स पार्टनर्स ने आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

राजस्थान रॉयल्स के साथ हस्ताक्षरित लेनदेन की राशि का मूल्य 25 करोड़ डॉलर और 30 करोड़ डॉलर के बीच है.

लंदन स्थित वेंचर कैपिटलिस्ट मनोज बडाले की निवेश फर्म इमर्जिंग मीडिया के पास ज्यादातर हिस्सेदारी है.

बडाले ने कहा, "इस तरह का निवेश एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में आईपीएल और भारत की वैश्विक स्थिति का प्रमाण है."

रेडबर्ड के संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर कार्डिनाले ने कहा, "आईपीएल एक बेहतरीन लीग है जिसके पूरी दुनिया में प्रशंसक हैं."

राजस्थान ने 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब जीता था। हालांकि, इसके बाद से वह अब तक चैंपियन नहीं बन सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details