नई दिल्ली: लिवरपूल फुटबॉल क्लब और बोस्टॉन रेड सोक्स बेसबॉल टीम के सह-मालिक रेडबर्ड कैपिटल्स पार्टनर्स ने आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
राजस्थान रॉयल्स के साथ हस्ताक्षरित लेनदेन की राशि का मूल्य 25 करोड़ डॉलर और 30 करोड़ डॉलर के बीच है.
लंदन स्थित वेंचर कैपिटलिस्ट मनोज बडाले की निवेश फर्म इमर्जिंग मीडिया के पास ज्यादातर हिस्सेदारी है.