दिल्ली

delhi

भारत के खिलाफ कप्तानी करेंगे लिटन दास, 2015 में भारत के खिलाफ किया था डेब्यू

By

Published : Dec 3, 2022, 9:49 AM IST

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि तमीम की जगह पर कप्तानी के लिए विकेटकीपर लिटन कुमार दास को चुना गया है.

Litton Kumer Das to lead Bangladesh in upcoming ODI series against India
विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन कुमार दास

ढाका :बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल जांघ की चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद उनका अब टेस्ट सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होगा. तमीम को यह चोट बुधवार को एक अभ्यास मैच के दौरान लगी थी. इससे कप्तानी के लिए विकेटकीपर लिटन कुमार दास को चुना गया है.

इस बात की जानकारी देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा कि तमीम की जगह पर कप्तानी के लिए विकेटकीपर लिटन कुमार दास को चुना गया है. 28 वर्षीय लिटन ने 2015 में भारत के खिलाफ अपना वनडे पदार्पण किया था. लिटन ने अब तक 57 वनडे में 1835 रन बनाये हैं. वह पहली बार वनडे सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे. वह 50 ओवर फॉर्मेट में बांग्लादेश के 15वें कप्तान बनेंगे.

इससे पहले गुरुवार सुबह तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी पीठ की चोट के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए थे. बीसीबी ने तस्कीन की जगह पर शोरीफुल इस्लाम को टीम में बुलाया है, जो फिलहाल इंडिया ए के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट में खेल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें..भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंची, चार दिसंबर को खेलेगी पहला वनडे

20 नवंबर को तस्कीन एक घरेलू मैच के दौरान चोटिल हुए थे. वह पिछले कुछ दिनों से दर्द निवारक इंजेक्शन ले रहे हैं. इससे पहले वह साल की शुरूआत में भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. भारत के खिलाफ पहला वनडे रविवार को ढाका में खेला जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details