नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के रूप में टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाती है. दोनों देशों के बीच ऑनलाइन 96-97 से यह सीरीज खेली जा रही है. दोनों देशों के बीच अब तक खेली गई 15 श्रृंखलाओं में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का पलड़ा भारी रहा है. गावस्कर बॉर्डर ट्राफी में भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 9 बार विजय हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 5 बार यह सीरीज जीतने में सफल हो गई है. वहीं एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही है.
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. 15 सीरीज के अगर आंकड़ों को देखा जाए तो इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान 10 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भारतीय खिलाड़ियों ने जीता है, जिसमें सर्वाधिक तीन बार सचिन तेंदुलकर ने यह खिताब अपने नाम किया है.
प्लेयर ऑफ द सीरीज की लिस्ट वहीं इस खिताब को जीतने वालों में विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया, स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन, ऑलराउंडर बल्लेबाज रविंद्र जडेजा, और राहुल द्रविड़, चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों का नाम शामिल है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों में डेमियन मार्टिन, ब्रेट ली, माइकल क्लार्क, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस शामिल हैं.
दोनों देशों के बीच अब तक खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की लिस्ट यह भी पढ़ें :IND vs AUS Irfan Pathan : पूर्व भारतीय क्रिकेटर की ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी, यह बॉलर बनेगा बड़ा खतरा
दोनों टीमें इस प्रकार है -
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया टीम : पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, लांस मोरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर.