List of Double Century in ODI : क्रिकेट के मैदान में टी20 फॉर्मेट रच बस गया है. जिसके कारण टेस्ट मैच तो छोड़िये कुछ लोगों को 50 ओवर के वनडे मैच बोझिल लगने लगे हैं. लेकिन आजकल के युवा खिलाड़ी वनडे मैच में भी अपने दम पर रोमांच का तड़का लगा रहे हैं. पिछले करीब एक महीने के अंतराल में 23 और 24 साल के दो खिलाड़ियों ने दोहरे शतक ठोक दिए. जिसकी बदौलत एक मैच में 400 रन बनना आम बात हो गई है. वैसे वनडे मैचों का इतिहास 50 बरस पुराना ही है लेकिन बीते एक दशक में बल्लेबाजों के लिए मैदान मानों छोटे पड़ गए हैं. आज हम आपको वनडे मैचों में दोहरे शतक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे.
शुभमन गिल ने बनाया रिकॉर्ड- 18 जनवरी 2023 को शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में गिल ने 149 गेंदों पर 19 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 208 रन बनाए. ये वनडे क्रिकेट का 12वां दोहरा शतक था, दिलचस्प बात ये है कि वनडे क्रिकेट महज 50 बरस का है और वनडे का पहला दोहरा शतक बनने में 26 साल लग गए, उस वक्त शुभमन गिल पैदा भी नहीं हुए थे. हालांकि वनडे क्रिकेट के अगले बाकी 11 दोहरे शतक पिछले 13 साल में बने हैं. 23 साल के शुभमन गिल वनडे में डबल सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा बैटर कहे जा रहे हैं. लेकिन सबसे युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 17 साल की उम्र में डबल सेंचुरी लगाई थी. आगे बताएंगे उस खिलाड़ी का नाम.
किसने जड़ा था पहला दोहरा शतक : क्या आप जानते हैं कि वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक किसने जड़ा था. कई लोग यहां तक कि क्रिकेट फैन्स भी इस सवाल का जवाब गलत देंगे. क्योंकि जवाब बहुत हैरान करने वाला है. टेस्ट मैच का इतिहास भले करीब 150 साल का होने को है लेकिन वनडे मुकाबले बहुत देर से शुरू हुए. क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच 1877 में खेला गया जबकि पहला वनडे खेलने में 100 बरस से अधिक का समय लगा. 5 जनवरी 1971 को पहला एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया. पहला टेस्ट और पहला वनडे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला गया था. एक समय था जब वनडे मैच 60 ओवर के होते थे लेकिन उस वक्त कोई भी बल्लेबाज दोहरा शतक नहीं लगा पाया. वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक करीब 3 दशक साल बाद बना था. पहले बताते हैं किस-किस खिलाड़ी ने जड़े हैं दोहरे शतक
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर- 24 फरवरी 2010 के दिन क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाई. सचिन ने ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों में 200 रनों की नॉट आउट पारी खेली, जिसमें 25 चौके और 3 छक्के शामिल थे. कई लोगों के दिमाग में यही बात होगी कि सचिन तेंदुलकर ने वनडे में सबसे पहला दोहरा शतक लगाया था लेकिन ये गलत जवाब है. सही जवाब जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल
मुल्तान के सुल्तान ने जड़ा था दोहरा शतक- वनडे में डबल सेंचुरी की लिस्ट नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग के बिना अधूरी है. टेस्ट में भारत के लिए पहला तिहरा शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने भी 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 149 गेंद में 219 रन बनाए थे. जिसमें 25 चौके और 7 छक्के थे.
हिटमैन है सबसे खास- दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों हिटमैन रोहित शर्मा सबसे खास हैं. क्योंकि रोहित ने एक या दो बार नहीं बल्कि वन डे में तीन बार ये कारनामा किया है. सबसे पहले 2 नवंबर 2013 को रोहित शर्मा ने बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 बॉल में 209 रन बनाए थे. जिसमें 12 चौके और रिकॉर्ड 16 छक्के शामिल थे. इसके बाद रोहित ने 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंद में 264 रनों की मैराथन पारी खेली. जिसमें रिकॉर्ड 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे. 13 दिसंबर 2017 को रोहित ने फिर से श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा. इस बार मोहाली के मैदान में रोहित ने 153 गेंद में 208 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 13 चौके और 12 छक्के थे.