नई दिल्ली :कतर की राजधानी दोहा में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 फाइनल में एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इस क्रिकेट लीग में तीन टीमें इंडिया महाराजा, वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस ने हिस्सा लिया था. एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच फाइनल मैच 20 मार्च को खेला गया था. पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की कप्तानी में एशिया लायंस ने शानदार प्रदर्शन किया. इससे पहले लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का खिताब वर्ल्ड जायंट्स ने जीता था. लेकिन इस बार के मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स कुछ खास नहीं कर पाई.
कप्तान शेन वॉटसन की टीम वर्ल्ड जायंट्स LLC 2023 के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी. वर्ल्ड जायंट्स ने अपनी पारी में 20 ओवर में 4 विकेट खोकर केवल 147 रनों का स्कोर बनाया. वर्ल्ड जायंट्स के जैक कैलिस ने 78 रन और रॉस टेलर ने 32 रन बनाए थे. इस मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. वहीं, एशिया लायंस के गेंदबाज अब्दुल रज्जाक ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिखाया. उन्होंने केवल 14 रन देकर 2 विकेट चटका दिए.