लखनऊ:लीजेंड लीग क्रिकेट का मैच कई शहरों में होना है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी इस लीग के तीन मैच खेले जाने हैं, इसे लेकर आज लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मणिपाल टाइगर और भीलवाड़ा किंग्स की टीम पहुंची. दोनों टीमें बस से होटल हयात के लिए रवाना हो गईं. 18 नवंबर को दोनों टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे भिड़ेंगी.
Legends League Cricket: लखनऊ में पहुंचे मणिपाल टाइगर, भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी - लखनऊ की ताजी खबर
लीजेंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 16 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. कुल 15 मैच होंगे और कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ तथा जोधपुर में खेला जाएगा. इस लीग में कुल 10 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
शनिवार को मोहम्मद कैफ, टीनो बेस्ट, सुदीप त्यागी, श्रीसंत, निक कॉम्पटन, सुमित पटेल, मैक प्रायर, मुथैया मुरलीधरन समेत कई दिग्गज खिलाड़ी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 18 सितंबर को मणिपाल टाइगर बनाम भीलवाड़ा किंग्स के बीच मुकाबला होना है. 19 सितंबर को मणिपाल टाइगर बनाम गुजरात जायंट्स और 21 सितंबर को इंडिया कैपिटल्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स का मैच है.
16 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच टूर्नामेंट खेला जाएगा. कुल 15 मैच होंगे. कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ और जोधपुर में खेला जाएगा. इस लीग में कुल 10 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाबवे, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया, आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल है. इस वर्ष 4 टीमें हिस्सा लेगी-मणिपाल टाइगर, गुजरात ज्वाइंटस, भीलवाड़ा किंग्स, इंडिया कैपिटल्स. लीजेंड सीरीज में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.