दुबई: ICC टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया था. इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने गुरुवार को कहा है कि टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को और अधिक रन बनाने होंगे. इसके साथ ही मिच मार्श को टीम में मौका देने की बात कही हैं.
शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि पहले नंबर 3 पर मार्श को मौका देना जरूरी है क्योंकि वेस्टइंडीज के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में उनकी कमी खली.