नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का प्रमुख बनने के लिए मनाने में कामयाब रहा है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी है. राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के बाद से ही ऐसी बातें सामने आ रही थीं कि लक्ष्मण को एनसीए का नया प्रमुख नियुक्त किया जा सकता है.
हालांकि, पहले यह कहा गया कि पूर्व बल्लेबाज को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. लेकिन अब वह दुबई में बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद एनसीए का प्रमुख बनने को तैयार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: विलियम्सन बोले, फाइनल में पड़ोसी के साथ खेलना शानदार