नई दिल्ली:राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को आगामी आईपीएल 2022 सीजन से पहले अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया. 38 साल के तेज गेंदबाज टी-20 विश्व कप विजेता कप्तान मलिंगा, जिन्होंने तीनों प्रारूपों में 340 मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया और 546 विकेट लिए हैं. वह इस सीजन के दौरान गेंदबाजी रणनीतियों की तैयारी की देख-रेख करेंगे.
आईपीएल में केवल एक टीम मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व और 122 मैचों में 170 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह एक नई फ्रेंचाइजी के साथ नई यादें बनाने के लिए उत्सुक हैं. मलिंगा ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में कहा, आईपीएल में वापसी करना मेरे लिए एक शानदार एहसास है और राजस्थान रॉयल्स में शामिल होना एक पूर्ण सम्मान है. एक ऐसी फ्रेंचाइजी, जिसने हमेशा युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया है और विकसित किया है.
उन्होंने आगे कहा, मैं टूर्नामेंट में जाने वाली तेज गेंदबाजी इकाई से उत्साहित हूं और सभी तेज गेंदबाजों को उनकी खेल-योजनाओं और उनके समग्र विकास के साथ समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं. मैंने मुंबई के साथ आईपीएल में बहुत ही खास यादें बनाई हैं. भारतीयों और अब रॉयल्स के साथ, इस यात्रा में नए अनुभवों और महान यादें बनाने के लिए तत्पर हैं.