दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अब लंका प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ी का ड्राफ्ट नौ नवंबर को होगा - लंका प्रीमियर लीग ड्राफ्ट

इस सीजन में कुल 600 खिलाड़ी, जिसमें 300 विदेशी और 300 श्रीलंकाई खिलाड़ी ड्राफ्ट में शामिल होंगे. जो पांच फ्रेंचाइजी मालिकों और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारियों के साथ आयोजित किया जाएगा.

Lanka Premier League player draft postponed to Nov 9
Lanka Premier League player draft postponed to Nov 9

By

Published : Nov 5, 2021, 4:04 PM IST

कोलंबो:लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन 2021 के लिए शुक्रवार को खिलाड़ियों का ड्राफ्ट 9 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. पहले यह ड्राफ्ट 5 नवंबर को होने वाला था. ड्राफ्ट को लेकर दिवाली के समय होने के कारण कई फ्रेंचाइजी मालिकों द्वारा किए गए अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया.

इस सीजन में कुल 600 खिलाड़ी, जिसमें 300 विदेशी और 300 श्रीलंकाई खिलाड़ी ड्राफ्ट में शामिल होंगे. जो पांच फ्रेंचाइजी मालिकों और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारियों के साथ आयोजित किया जाएगा.

एलपीएल ने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस सहित कई क्रिकेट सितारों ने अपना ध्यान उनकी ओर खींचा हैं. इस सीजन में श्रीलंका के उभरते सितारे चरिथ असलंका भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम में पांच स्पिनर, बोल्ट दौरे से हटे

ड्राफ्ट में 20 राउंड शामिल होंगे, जिसमें कई खिलाड़ियों की श्रेणियां मौजूद होंगी, जैसे लोकल और ओवरसीज आइकन प्लेयर, लोकल एंड ओवरसीज डायमंड प्लेयर, लोकल एंड ओवरसीज गोल्ड प्लेयर और लोकल एंड ओवरसीज क्लासिक प्लेयर.

श्रीलंका की युवा प्रतिभाओं की तरफ विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसके लिए लोकल इमर्जिग और सप्लीमेंट्री लोकल राउंड भी होंगे.

एक टीम में 20 खिलाड़ी होंगे, जिसमें 14 स्थानीय और छह विदेशी खिलाड़ी लिया जा सकता हैं. कोलंबो, दांबुला, गाले, जाफना और कैंडी शहरों की पांच फ्रेंचाइजी लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी. यह टूनार्मेंट 5 दिसंबर से 23 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details