नई दिल्ली : लंका प्रीमियर लीग 2023 के चौथे सीजन की शुरुआत 31 जुलाई से होने जा रही है. 23 दिनों तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा लेंगी. इसका समापन 22 अगस्त को होगा. श्रीलंका क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की है. LLP के इस सीजन में नई टीम कोलंबो स्ट्राइकर्स डेब्यू करने जा रही है. कोलंबो टीम ने ने मंगलवार को सितारों से सजे आइकॉन प्लेयर्स लाइन-अप की घोषणा की.
कोलंबो स्ट्राइकर्स ने अपने आइकॉन खिलाड़ियों पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज नसीम शाह, श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया हैं. 20 वर्षीय पथिराना ने हाल के दिनों में टी20 में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. तेज गेंदबाज ने 20 मैचों में 22.36 की शानदार औसत से 22 विकेट लिए हैं. कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम में गेंदबाजी ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने अहम भूमिका निभाएंगे. अनुभवी करुणारत्ने ने 93 टी20 मैचों में 60 विकेट लिए हैं और 726 रन बनाए हैं.