दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Lanka Premier League: 31 जुलाई से शुरू होगा लंका प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन - SLC

लंका प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत 31 जुलाई से शुरू होने जा रही है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसके बारे में जानकारी दी है. श्रीलंका के इस लीग का यह तीसरा सीजन होगा.

lanka premier league 2022  लंका प्रीमियर लीग 2022  श्रीलंका क्रिकेट  एसएलसी  आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम  अध्यक्ष शम्मी सिल्वा  Lanka Premier League Schedule 2022  Lanka Premier League  Sri Lanka Cricket  SLC  R Premadasa International Cricket Stadium
lanka-premier-league-2022

By

Published : Jun 10, 2022, 10:27 PM IST

कोलंबो:श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का तीसरा सीजन 31 जुलाई से 21 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. यह घोषणा इसलिए की गई है, क्योंकि देश में भारी आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण टूर्नामेंट की मेजबानी पर संदेह समाप्त किया गया है. हालांकि, श्रीलंका के साथ वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेलेगी.

हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने से पहले पांच-टीम टूर्नामेंट में भाग लेंगी. जो कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरूआती मैच खेलेंगी. एसएलसी के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा, हमें लंका प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिसने वैश्विक टी-20 लीग प्रतियोगिताओं में एक शानदार टूर्नामेंट के रूप में अपनी जगह बनाने की दिशा में अच्छी शुरुआत की है.

टूर्नामेंट में कुल 24 मैच खेले जाएंगे, जबकि 'लंका प्रीमियर लीग' के प्लेयर ड्राफ्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा. एलपीएल का पहला सीजन 2020 में आयोजित किया गया था. इसके बाद 2021 में दूसरा सीजन आयोजित किया गया था. टूर्नामेंट के दोनों सीजनों को जाफना किंग्स ने जीता है, जिसमें गाले ग्लैडिएटर्स दो बार उपविजेता रही हैं.

यह भी पढ़ें:अगर ऐसा हुआ तो Hotstar में नहीं, बल्कि Amazon Prime में देखेंगे आईपीएल मैच

यह भी पढ़ें:रिकॉर्ड्स के बादशाह बाबर आजम, आखिर क्या करके मानेंगे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details