दुबई:टी-20 विश्व कप में Bangladesh और Sri Lanka के मैच के दौरान लिटन दास और लाहिरू कुमारा मैदान पर ही भिड़ गए थे और माहौल भी गर्म हो गया था. मामले का संज्ञान लेते हुए आईसीसी ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए फाइन लगाया है. लेवल 1 का दोषी मानते हुए कुमारा के ऊपर 25 फीसदी और लिटन दास के ऊपर 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.
आईसीसी के मुताबिक, कुमारा को खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया था, जो भाषा कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है, जो अपमान करते हैं या जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाज को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसा सकते हैं. दास को खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से संबंधित आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो खेल भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है.
यह भी पढ़ें:T-20 WC: आज वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला