दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : भारतीय टीम को सतायेगी इस दिग्गज की कमी, नाम से कांपते हैं कंगारू - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अब मात्र 2 दिन शेष हैं. इस महामुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कोच ने टीम इंडिया के स्कवॉड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय टीम को इस दिग्गज की कमी खलेगी.

world test championship final 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023

By

Published : Jun 5, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 5:25 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7-11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) खेला जाना है. दोनों टीमें इस महामुकाबले के लिए कड़ा अभ्यास करने में जुटी हैं. दोनों ही टीमों के लिए खिलाड़ियों का चोटिल होना एक बड़ी समस्या रही है. इस महामुकाबले से पहले भारत के पूर्व कोच ने भारत के स्कवाड को लेकर बड़ी बात बोल दी है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया के स्कवाड में अगर यह खिलाड़ी भी शामिल रहता तो और ज्यादा बेहतर रहता.

जसप्रीत बुमराह की खलेगी कमी
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ब्रॉडकास्ट पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महामुकाबले में टीम इंडिया को धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी. शास्त्री ने कहा कि, 'अगर शमी और सिराज के साथ इस (भारतीय) गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह होते, तो मैं कहता कि यह ऑस्ट्रेलिया की तुलना में स्थिर होता'. उन्होंने कहा अगर भारतीय टीम में बुमराह और होते तो दोनों टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण बराबरी का होता. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क हैं. हालांकि जोश हेजलवुड चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं.

भारत के 4 मुख्य खिलाड़ी हैं चोटिल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत के 4 मुख्य खिलाड़ी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं. ये चारों भारत के मैच विनर खिलाड़ी हैं, जिनकी कमी जाहिर तौर पर भारतीय टीम को खलेगी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीठ की चोट के चलते बाहर हैं, ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद अपनी चोट से उबर रहे हैं. श्रेयस अय्यर को पीठ में चोट के कारण बाहर हैं. वहीं केएल राहुल को आईपीएल में जांघ में चोट लग गई थी जिसकी बाद में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. इसलिए वो टीम से बाहर हैं.

Last Updated : Jun 5, 2023, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details