दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले कोरोना पॉजिटिव हुए कुसल परेरा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुसल जेनिथ परेरा अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले कोविड- 19 से संक्रमित पाए गए हैं.

South Africa series  दक्षिण अफ्रीका सीरीज  पूर्व कप्तान कुसल जेनिथ परेरा  श्रीलंका के पूर्व कप्तान  कोरोना पॉजिटिव हुए कुसल परेरा  Former captain Kusal Zenith Pereira  Former captain of Sri Lanka  Corona positive Kusal Pereira  श्रीलंका क्रिकेट  एसएलसी
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुसल जेनिथ परेरा

By

Published : Aug 16, 2021, 7:25 PM IST

कोलंबो:श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुसल जेनिथ परेरा अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले कोविड- 19 से संक्रमित पाए गए हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज परेरा कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए प्रशिक्षण शुरू होने से पहले खिलाड़ियों पर किए गए आरटी-पीसीआर परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं.

जून में इंग्लैंड दौरे के दौरान श्रीलंका की अगुवाई करने वाले परेरा कंधे की चोट के कारण पिछले महीने यहां भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से चूक गए थे. वह 2 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के लिए अभ्यास फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:शुभमन गिल फिट हुए, IPL के लिए तैयार

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान में कहा, पहचान के बाद परेरा को कोविड- 19 से संबंधित चिकित्सा प्रोटोकॉल से गुजरना पड़ रहा है. एसएलसी के एक प्रवक्ता ने कहा, परेरा को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से पहले सरकार के क्वारंटाइन नियमों का पालन करना होगा.

यह भी पढ़ें:IND vs ENG: मोहम्मद शमी की धमाकेदार बल्लेबाजी...छक्का जड़कर पूरी की हाफ सेंचुरी

हालांकि, यह अभी भी पुष्टि नहीं हुई है कि क्या वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आने के लिए कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार होने के लिए टीम 25 अगस्त के आसपास बायो-बबल में प्रवेश करेगी. श्रीलंका को दो से 14 सितंबर के बीच कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details