मेलबर्न: कुसल मेंडिस (69) की शानदार पारी की मदद से श्रीलंका ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पांचवें और अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट से जीत हासिल की. इस जीत से श्रीलंका ने क्लीन स्वीप से बचकर एक मैच में जीत दर्ज की. वे अब लखनऊ में 24 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भाग लेने के लिए भारत के लिए उड़ान भरेंगे.
155 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाए लेकिन 54 रन बनाने में सफल रहे. मेंडिस ने चेज की शुरुआत में काफी अच्छे शॉट खेले, लेकिन पावरप्ले खत्म होने के बाद चरित असलांका 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद, डेब्यूटेंट कामिल मिशारा रन आउट हो गए, जिसे 9 ओवर में श्रीलंका 71/4 हो गया, लगातार विकेट गिरने से टीम दबाव में आए गई थी, लेकिन मेंडिस ने इसके बाद कप्तान दासुन शनाका (35) के साथ मिलकर लक्ष्य का पीछा किया.
ये भी पढ़ें- कुलदीप यादव की गेंदबाजी को समझना बेहद मुश्किल: चेतन शर्मा
दोनों ने 83 रनों की साझेदारी की. शनाका ने अंतिम ओवर में केन रिचर्डसन की गेंद पर एक छक्का लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह बोल्ड हो गए.