नई दिल्ली :एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से मात देकर इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. इस महामुकाबले में जहां मोहम्मद सिराज ने गेंद से श्रीलंका पर तगड़ा हमला बोला तो वहीं, इस पूरे एशिया कप में कुलदीप यादव गेंद से धमाल मचाते हुए नजर आए. सिराज को फाइनल में उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया तो वहीं, कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. कुलदीप ने अपनी लहराती हुई गेंदों से सभी बल्लेबाजों के होश उड़ाए और इस टूर्नामेट में 9 विकेट अपने नाम किए.
कुलदीप बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
एशिया कप के पहले लीग मैच में कुलदीप यादव को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ हुआ भारत का पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था. इसके बाद कुलदीप को दूसरे लीग मैच में नेपाल के खिलाफ भी कोई विकेट नहीं मिला. लेकिन, सुपर 4 में कुलदीप का जादू सिर चढ़कर बोला. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. वो यहीं नहीं थमे और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट चटका डाले. कुलदीप ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 3.61 के बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट निकाले, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.