दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KS Bharath : टेस्ट जर्सी मिलने पर इमोशनल हुए भरत, जानिए किसे दिया अपनी सफलता का क्रेडिट - केएस भरत टेस्ट डेब्यू

केएस भरत ने ऑस्ट्रेलिा के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे मुकाबले से टेस्ट डेब्यू किया है. भारतीय टीम की टेस्ट जर्सी मिलने केएस भरत भावुक हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

KS Bharat
केएस भरत

By

Published : Feb 9, 2023, 1:11 PM IST

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का गुरुवार 9 फरवरी को आगाज हो चुका है. नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. केएस भरत इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेंइंग इलेवन का हिस्सा हैं. केएस भरत ने अपने करियर का टेस्ट डेब्यू किया है. इस दौरान केएस भरत टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी मिलने पर इमोशनल हो गए. बीसीसीआई ने इसका एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. केएस भरत पिछले साल भारतीय टेस्ट स्क्वाड में कई बार शामिल हुए हैं. लेकिन उन्हें अब तक टेस्ट मैच खेलने का चांस नहीं मिला था.

केएस को अब टेस्ट डेब्यू का मौका मिला तो वे भावुक हो गए. उस दौरान केएस भरत के चेहरे पर खुशी थी और उनके एक्सप्रेशंस देखते नहीं बन रहे थे. बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में साफ दिख रहा है कि केएस भरत को पहले चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट कैप सौंपी. कैप मिलने के बाद केएस ने इमोशनल होकर अपनी मां को गले लगा लिया. इसके अलावा एक और वीडियो BCCI ने ट्वीट किया है, जिसमें केएस अपने होटल रूम में टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी को देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. केएस भरत ने कहा कि 'मेरे कोच जयकृष्णा राव ने भी मुझे यहां तक पहुंचने में काफी मदद की है.'

वीडियो में केएस भरत ने अपने सफर की शुरुआत से लेकर में टेस्ट डेब्यू तक के एक्सपीरियंस को बताया है. केएस भरत ने अपने करियर में यहां तक पहुंचने की सफलता का क्रेडिट कोच जयकृष्णा राव और इंडिया टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को दिया है. केएस ने कहा कि 'यहां तक पहुंचने के पहले मैंने इंडिया-ए के लिए 2018 में डेब्यू किया था. उस समय राहुल द्रविड़ सर टीम के कोच थे. इसके बाद जब मैंने इंग्लैंड में इंडिया-ए के लिए खेला तो राहुल सर से मेरी काफी बातें होती थी. राहुल सर बताते थे कि कि तरह अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाना हैं.'

पढ़ें-Former Brazil Goalkeeper : डिएगो अल्वेस फ्लैमेंगा से अलग होन के बाद सेल्टा विगो से जुड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details