नई दिल्ली:भारत के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या गुरुवार को साइबर अपराध के शिकार हो गए, क्योंकि हैकरों ने उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया और उनके फॉलोअर्स से बिटकॉइन की मांग की. इस दौरान हैकरों ने कई पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने कुछ बिटकॉइन के बदले क्रिकेटर के अकाउंट को बेचने की बात कही.
हैकर ने कथित तौर पर अवांछित टिप्पणियां कीं और अपने खाते से लगभग 10 ट्वीट भेजे. सुबह 7:31 बजे हैकर ने क्रिकेटर के अकाउंट से एक ट्वीट को रीट्वीट किया. दो मिनट बाद उन्होंने एक यूजर का शुक्रिया अदा किया. बाद में, क्रुणाल का अकाउंट बहाल कर दिया गया और सभी ट्वीट हटा दिए गए. पिछले कुछ साल में कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुका है.