लंदन:भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लिश काउंटी वारविकशर (Warwickshire) की तरफ से रॉयल लंदन वनडे कप (Royal One Day Cup) में आगे नहीं खेल पाएंगे. यह 31 साल का भारतीय खिलाड़ी नॉटिंघमशर के खिलाफ 17 अगस्त को वारविकशर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गया था.
कृणाल इसके बाद क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे थे. वह मिडिलसेक्स और डरहम के खिलाफ अगले दो मैचों का हिस्सा भी नहीं थे. क्लब ने सोमवार को जारी बयान में कहा, कृणाल पंड्या रॉयल लंदन कप में नॉटिंघमशर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वह आज शाम वापस भारत लौट जाएंगे. कृणाल को इस काउंटी क्लब ने 50 ओवरों की प्रतियोगिता के लिए जुलाई में अपनी टीम में लिया था.