दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोटिल होने के चलते कृणाल काउंटी क्रिकेट से बाहर - वारविकशर

कृणाल ने टूर्नामेंट में वारविकशर की तरफ से पांच मैच खेले जिनमें उन्होंने 33.50 की औसत से 134 रन बनाए और इसके साथ ही नौ विकेट भी लिए.

Krunal out of county cricket  county cricket  Warwickshire  Royal One Day Cup  कृणाल काउंटी क्रिकेट से बाहर  वारविकशर  रॉयल लंदन वनडे कप
Krunal Pandya

By

Published : Aug 23, 2022, 2:00 PM IST

लंदन:भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लिश काउंटी वारविकशर (Warwickshire) की तरफ से रॉयल लंदन वनडे कप (Royal One Day Cup) में आगे नहीं खेल पाएंगे. यह 31 साल का भारतीय खिलाड़ी नॉटिंघमशर के खिलाफ 17 अगस्त को वारविकशर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गया था.

कृणाल इसके बाद क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे थे. वह मिडिलसेक्स और डरहम के खिलाफ अगले दो मैचों का हिस्सा भी नहीं थे. क्लब ने सोमवार को जारी बयान में कहा, कृणाल पंड्या रॉयल लंदन कप में नॉटिंघमशर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वह आज शाम वापस भारत लौट जाएंगे. कृणाल को इस काउंटी क्लब ने 50 ओवरों की प्रतियोगिता के लिए जुलाई में अपनी टीम में लिया था.

उन्होंने वर्तमान टूर्नामेंट में वारविकशर की तरफ से पांच मैच खेले जिनमें उन्होंने 33.50 की औसत से 134 रन बनाए और इसके साथ ही नौ विकेट भी लिए. उन्होंने अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से 25 के औसत से नौ विकेट भी हासिल किए हैं जिसमें ससेक्स और लीसेस्टरशायर के खिलाफ लगातार तीन-तीन विकेट भी शामिल हैं. वारविकशर के क्रिकेट निदेशक पॉल फारब्रेस ने कहा, यह निराशाजनक है कि कृणाल टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे. वह क्लब छोड़ रहे हैं हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. पांड्या ने देश के लिए अब तक पांच वनडे और 19 टी-20 मैच खेले हैं. उनकी आखिरी मौजूदगी श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में सफेद बॉल सीरीज में थी.

यह भी पढ़ें:भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 से संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details