दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली ने सोशल मीडिया पर धोनी के लिए लिखा इमोशनल संदेश - एशिया कप 2022 में भारत

कोहली 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, धोनी का भरोसेमंद डिप्टी बनना मेरे करियर का सबसे सुखद और रोमांचक दौर था. हमारी साझेदारी हमेशा मेरे लिए खास रहेगी.

Kohli s heartfelt message to Dhoni  Asia Cup 2022  kohli tweeted on dhoni  कोहली ने धोनी के लिए लिखा भावुक संदेश  भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली  एशिया कप 2022  india in asia cup 2022  india vs pakistan in asia cup 2022  एशिया कप 2022 में भारत  एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान
kohli and dhoni

By

Published : Aug 26, 2022, 3:22 PM IST

दुबई:भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को याद करते हुए एक भावुक संदेश लिखा है. कोहली ने उस समय को याद किया जब वह धोनी के साथ उपकप्तान थे. एक महीने का ब्रेक लेने के बाद एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए टीम में वापसी कर रहे कोहली ने ट्वीट किया कि एमएसडी का डिप्टी होना उनके करियर का 'सबसे रोमांचक दौर' था और यह उनके दिल में एक 'विशेष' जगह होगी।

कोहली 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार देर रात ट्वीट किया, धोनी का भरोसेमंद डिप्टी बनना मेरे करियर का सबसे सुखद और रोमांचक दौर था. हमारी साझेदारी हमेशा मेरे लिए खास रहेगी. 7 प्लस 18 (हार्ट साइन).

ट्वीट में '7' और '18' क्रमश: धोनी और कोहली की जर्सी संख्या को बताते हैं. 33 साल के कोहली, लंबे समय तक सभी प्रारूपों में धोनी की कप्तानी में उपकप्तान थे. कोहली 2017 में तीनों प्रारूपों में कप्तान बने. कोहली ने जर्सी नंबरों का विशेष उल्लेख '7' और '18' के रूप में '25' के साथ किया, जिस दिन 25 अगस्त को उन्होंने भावनात्मक संदेश लिखा था.

ट्वीट के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर साझा की वह मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 टी-20 विश्व कप मैच की है, जहां कोहली ने 51 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर मेजबान भारतीय टीम को छह विकेट से जीत दिलाई थी.

यह भी पढ़ें:एशिया कप के पहले मुकाबले को जीतने के लिए इंडिया ने नेट में बहाया पसीना

कोहली एक महीने के ब्रेक के बाद एशिया कप की टीम में लौटे है. उन्हें इससे पहले वेस्टइंडीज के सफेद गेंद दौरे और जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए आराम दिया गया था. नवंबर 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने एक भी शतक नहीं लगाया है. अगर कोहली 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो वह टी-20 फार्मेट में 100वां मैच खेलेंगे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details