नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली सफेद गेंद के क्रिकेट के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट बोर्ड केंद्रीय अनुबंधों की शीर्ष कैटेगरी में बरकरार हैं. इस ग्रेड के प्लेयर्स को 7-7 करोड़ रुपये की राशि मिलती है, जबकि कुछ तेजी से उभरते हुए युवाओं को भी गुरुवार को बोर्ड की ओर से पुरस्कृत किया गया. कुल 28 क्रिकेटरों को चार कैटेगरी में केंद्रीय अनुबंध प्रदान किए गए हैं.
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्रोमोट करके ग्रेड ए में कर दिया गया है जिसमें पांच करोड़ रुपये मिलते हैं जबकि शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को उनका पहला केंद्रीय अनुबंध मिला है जो ग्रेड सी है और इसकी राशि एक करोड़ रुपये की है.
कुछ खिलाड़ियों का दर्जा घटाया गया है जिसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ग्रेड बी में कर दिया गया है जिसमें तीन करोड़ रुपये मिलते हैं जबकि केदार जाधव को भी नीचे किया गया है.
भुवनेश्वर को चोटों के कारण काफी समय तक क्रिकेट से बाहर रहने के कारण ए से बी कैटेगरी में नीचे कर दिया गया और वह सभी प्रारूपों के नियमित खिलाड़ी भी नहीं हैं.
सचिन और कपिल के इस खास क्लब में शामिल हुए विराट, विजडन ने दिया ये सम्मान