हैदराबाद:आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की धूम बस कुछ दिनों में मचने वाली है. भारत समेत दुनियाभर की टीमें टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी पेश करेंगी.
बता दें, आगामी 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत होगी. टीम इंडिया टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार रहेगी. Virat Kohli आखिरी बार टी-20 टीम के कप्तान के रूप में इस टूर्नामेंट में खेलेंगे.
यह भी पढ़ें:IPL Final: Dhoni के धुरंधर के सामने क्या टिक पाएगी कोलकाता की पलटन, जानिए प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया का सबसे पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा. यह मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. इससे पहले टूर्नामेंट को लेकर माहौल बन गया है. टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है और उसने भारतीय मैचों को लेकर अपने विज्ञापन जारी कर दिए हैं.
इस कड़ी में उसने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक बार फिर से मौका-मौका विज्ञापन को शुरू किया है. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत को वॉर्म अप मैच भी खेलने हैं. इनके लिए भी विज्ञापन तैयार किए गए हैं. भारत के वॉर्म अप मैचों से जुड़े एक विज्ञापन में विराट कोहली और ऋषभ पंत नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद धोनी ने मोर्गन से बेहतर प्रदर्शन किया : गंभीर
इसमें पंत खुद को टीम में रखने की पैरवी करते हैं. वे टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले एमएस धोनी का उदाहरण देते हुए अपनी दावेदारी पेश करते हैं. लेकिन कोहली नहले पर दहला मारते हुए पंत को असमंजस में छोड़ देते हैं. दोनों में यह बातचीत होती है.
भारत को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दो अभ्यास मैच खेलने हैं. इसके तहत 18 अक्टूबर को इंग्लैंड से उसकी टक्कर होगी. यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. वहीं दूसरा अभ्यास मैच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है और शाम साढ़े तीन से यह मैच होना है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में नहीं हैं.