दुबई:भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टीम की 'विशेष जीत' की सराहना की. हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन ने भारत को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराने में मदद की. एक महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे कोहली ने भी 34 गेंदों में 35 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया.
पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही कोहली ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. दरअसल, विराट कोहली का यह 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था. इस तरह कोहली 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए. हालांकि, तीनों फॉर्मेट यानी वनडे, टेस्ट और टी20 में 100-100 मैच खेलने वाले वह दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले सिर्फ न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने ऐसा किया है. ऐसे में कोहली के लिए यह एक विशेष दिन था. स्टार बल्लेबाज ने पाकिस्तान पर जीत के बाद टीम के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कू ऐप पर पोस्ट को कैप्शन दिया, 'एक विशेष दिन पर विशेष जीत.'