नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. कोहली ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया है. क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद कोहली का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कोहली डांस करते नजर आ रहे हैं.
बता दें, विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्सरसाइज की रील पोस्ट की है. कोहली इसमें पंजाबी गाने पर एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. इसे अब तक 30 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कोहली के नए डांस वीडियो को बॉलीवुड हस्तियां भी पसंद कर रही हैं.
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने विराट कोहली के वीडियो की तारीफ की है. इससे पहले वरुण धवन का इसी तरह का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कोहली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, यह लंबे समय से पेंडिंग था, लेकिन मुझे लगता है कि इसमें ज्यादा देर नहीं हुई है. ये वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
यह भी पढ़ें:शोएब की पंत को सलाह : फिटनेस पर दो ध्यान, करोड़ों कमाओगे
कोहली इंग्लैंड दौरे के बाद अब ब्रेक पर हैं. वे लगभग एक महीने तक टीम से दूर रहेंगे. टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं. कोहली ने खुद वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हटने के लिए बीसीसीआई से कहा था, जिसे बाद उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया.