दोहा:एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त यानी आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के मैच से होने जा रही है, लेकिन इस पुरे टूर्नामेंट का सबसे दिलचस्प मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान का देखने को मिलेगा. किसी भी क्रिकेट मैच के टूर्नामेंट में जब भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के एक दूसरे के साथ मैच खेलने की तैयारी करती हैं तो दोनों देशों में क्रिकेट का पारा चढ़ जाता है. मैच के पहले दोनों देश के समर्थक अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की कोशिश करते हैं.
वहीं, मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दबावमुक्त नजर आए. कोहली ने कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं. कोहली शुक्रवार को 'कतर ओलिंपिक एंड स्पोर्ट्स म्यूजियम' (Qatar Olympic and Sports Museum) पहुंचे. फोटो के साथ कोहली ने कैप्शन लिखा, कतर में अच्छा दिन! एक शहर जिसने कुछ शानदार मुठभेड़ों और कुछ बातचीत को उजागर किया, एक बार फिर निश्चित रूप से यहां वापस आएं और अधिक एक्सप्लोर करें. धन्यवाद.