दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए कौन हैं बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी - रोजर बिन्नी

रोजर बिन्नी (Roger Binny) मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 36वें अध्यक्ष बन गए हैं. वो सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जगह लेंगे जो हाल ही में अध्यक्ष पद से हटे हैं.

BCCI President Roger Binny  Roger Binny  bcci  बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी  रोजर बिन्नी  भारतीय क्रिकेट बोर्ड
Roger Binny

By

Published : Oct 18, 2022, 5:32 PM IST

नई दिल्ली:भारत की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी (Roger Binny) को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का 36वां अध्यक्ष चुना गया. वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे. रोजर बिन्नी भारत के पहले एंग्लो-इंडियन क्रिकेटर हैं. रोजर बिन्नी मूल रूप से स्‍कॉटलैंड के रहने वाले हैं, फिर उनका परिवार बाद में भारत में आकर बस गया.

1983 विश्व कप में कपिल देव की कप्तानी में बिन्नी ने खेलते हुए यादगार प्रदर्शन दिया था. 1983 विश्व कप में रोजर बिन्नी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने टूर्नामेंट में आठ मैचों में कुल 18 विकेट लिए थे. उस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. यह उनके वनडे करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस भी है.

1983 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैच लेते रोजर बिन्नी.

रोजर बतौर कोच 2000 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जिता चुके हैं. रोजर बिन्नी साल 2000 में भारतीय अंडर-19 टीम के कोच भी रहे थे. तब उनकी देखरेख में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. मोहम्मद कैफ की कप्तानी और रोजर बिन्नी की कोचिंग में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता था. उस टीम में युवराज सिंह और वेणुगोपाल राव जैसे क्रिकेटर भी खेले थे.

रोजर बिन्नी का क्रिकेट करियर
साल 1979 पाकिस्तान के खिलाफ रोजर ने बेंगलुरू टेस्ट से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. एक साल बाद 1980 में उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला. साल 1979 से 1987 के बीच उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. इस दौरान कुल 27 टेस्ट और 72 वनडे इंटरनेशनल में खेलने का मौका मिला. टेस्ट में उनके नाम 47 जबकि वनडे इंटरनेशनल में 77 विकेट हैं. उन्होंने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए टेस्ट में 830 और वनडे में 629 रन बनाए.

बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट भी भारत के लिए खेले
भारत की तरफ से वनडे में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम ही है. उन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ चार रन देकर छह विकेट झटके थे. टेस्ट में स्टुअर्ट ने 21.56 की औसत से 194 रन बनाए और तीन विकेट लिए. वहीं, 14 वनडे में उन्होंने 28.75 की औसत से 230 रन और 20 विकेट झटके. तीन टी20 में स्टुअर्ट के नाम 120.69 की औसत से 35 रन और एक विकेट है. स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर स्पोर्ट्स एंकर हैं.

पत्नी और बेटे (स्टुअर्ट बिन्नी) के साथ रोजर बिन्नी.

यह भी पढ़ें:BCCI AGM 2022: भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details