नई दिल्ली : महिला टी20 विश्व कप चैंपियन बनने के लिए 10 टीमों को बीच टक्कर होगी. विश्व कप का ये आठवां संस्करण है, जो 10 फरवरी से शुरू होगा. पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. 17 दिनों तक चलने वाले विश्व कप का फाइनल 26 फरवरी को होगा. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की मेजबान साउथ अफ्रीका कर रहा है. विश्व कप में भाग ले रही सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में मेजबान दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ है. वहीं, ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया बना सबसे ज्यादा बार चैंपियन
महिला टी20 विश्व कप ( Women T20 World Cup ) के 15 साल के इतिहास में तीन देश ही चैंपियन का खिताब जीत पाए हैं. अभी तक टी20 विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा पांच बार ( 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 ) टी20 का चैंपियन बना है. वहीं, इंग्लैंड ( 2009 ) और वेस्टइंडीज ( 2016 ) 1-1 बार चैंपियन बने हैं. वहीं, भारतीय टीम सिर्फ एक बार फाइनल में जगह बना पाई है.