हैदराबाद : क्रिकेट विश्व कप 2023 के शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है. क्रिकेट प्रेमी विश्व कप के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किसी भी क्रिकेट मैच को जीतने में जहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अहम रोल होता है. वहीं, क्रिकेट में फील्डिंग भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है .अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर टीमें स्कोर को चेज करने से तो रोकती ही हैं. साथ ही, एक बड़ा स्कोर बनाने से भी रोक लेती हैं, जो जीत में एक अहम भूमिका निभाता है. क्रिकेट में एक प्रसिद्ध कहावत भी है- 'कैच ही आपको मैच जीताते हैं'. आज हम आपको क्रिकेट विश्व कप इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन कैच के बारे में बताने वाले हैं.
Cricket World cup 2023 : ये हैं विश्व कप इतिहास के टॉप 5 कैच, देखकर आप भी दांतों तले दबा लेंगे उंगली - top 5 catches in cricket world cup history
क्रिकेट विश्व कप हमेशा से ही फैंस के लिए एक त्योहार के रूप में आता है. हर कोई फैंस चाहता है कि उसकी टीम विश्व कप विजेता बनें. विश्व कप 2023 में अब सिर्फ चंद घंटे ही बचे हैं. विश्व कप में गेंदबाजी और बल्लेबाजी से तो रोमांच आता ही है, लेकिन फील्डर भी मैच जीताने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं. आज हम आपको इस स्टोरी में क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में पकड़े गए टॉप 5 कैच के बारे में बताने वाले हैं.
विश्व कप इतिहास के ये हैं टॉप 5 कैच
Published : Oct 3, 2023, 7:30 PM IST
विश्व कप के टॉप 5 कैच
- शेल्डन कॉटरेल
विश्व कप के इतिहास में सबसे बेहतरीन कैच वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शेल्डन कॉटरेल का माना जाता है. विश्व कप 2019 में शेल्डन कॉटरेल ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का अद्भुत कैच पकड़ सबको हैरान कर दिया था. कॉल्ट्रेल बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. वेस्टइंडीज के गेंदबाज ओशेन थॉमस की गेंद पर स्मिथ ने विकेट से बाहर निकलकर लॉन्ग लेग क्षेत्र में छक्का लगाने की कोशिश की. लेकिन डीप फाइन लेग पर फिल्डिंग कर रहे कॉटरेल ने दूर से भागते हुए आकर अपने बाएं हाथ से बाउंड्री के अंदर छलांग लगाकर गेंद को पहले बाहर की तरफ उछाल दिया, और फिर बाउंड्री के अंदर आकर एक अद्भुत कैच पकड़ लिया. इस कैच को देखकर स्मिथ भी हैरान रह गए. उस वक्त स्मिथ 73 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. - स्टीव स्मिथ
क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में दूसरा सबसे बेहतरीन कैच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने पकड़ा है. विश्व कप 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में स्मिथ ने फाइन लेग पर फील्डिंग करते हुए टॉम लाथम का शाानदार कैच पकड़ा था. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर लाथम ने हवा में जोर से शॉट मारा. तभी फाइन लेग पर खड़े स्मिथ ने अपनी दाई तरफ छलांग लगाकर उस शॉट को शानदार कैच में बदल दिया. तब लाथम 14 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. - जेसी राइडर
विश्व कप के इतिहास में तीसरा सबसे शानदार कैच विश्व कप 2011 में न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जेसी राइडर ने पकड़ा था. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में राइडर पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे. तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर उपुल थरंगा ने गेंद को पॉइंट के ऊपर से निकालने की कोशिश की. लेकिन, पॉइंट पर खड़े राइडर ने अपनी बाई तरफ हवा में छलांग लगाकर बाएं हाथ से एक शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी को वहीं समाप्त कर दिया. उपुल थरंगा उस वक्त 30 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. - अजय जडेजा
विश्व कप के इतिहास का चौथा सबसे शानदार कैच भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा का है. जडेजा ने 1992 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कपिल देव की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का शानदार कैच पकड़ा था. जडेजा उस समय डीप एक्स्ट्रा कवर पर बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे. कपिल देव की गेंद पर बॉर्डर ने छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में उछल गई. जिसके बाद जडेजा ने आगे की ओर भागकर एक लंबी दूरी तय करने के बाद अपने आगे की ओर हवा में छलांग लगाकर एक हैरतअंगेज कैच लपका. जडेजा का यह कैच आईसीसी विश्व कप के टॉप कैचों में शुमार है. - कपिल देव
क्रिकेट विश्व कप इतिहास का पांचवा सबसे बेहतरीन कैच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का है. कपिल देव ने 1983 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में यह शानदार कैच लपका था. तेज गेंदबाज मदन लाल की गेंद पर विव रिचर्ड्स ने छक्का जड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में ऊंची उछल गई. कपिल देव स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. कपिल ने कैच पकड़ने के लिए अपने पीछे की ओर भागना शुरू कर दिया और भागते हुए रिचर्ड्स का एक बेहतरीन कैच लपक लिया. फील्डरों के लिए पीछे की तरफ उल्टा भागते हुए कैच को पकड़ना हमेशा मुश्किल होता है लेकिन कपिल देव ने इस मुश्किल कैच को आसानी से पकड़ लिया. माना जाता है कि कपिल के इस कैच ने भारत को 1983 में विश्व चैंपियन बनाने में एक अहम भूमिका निभाई थी.