वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में डरावने हैं मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स, रोहित-विराट-राहुल सभी हुए हैं फेल - भारत बनाम न्यूजीलैंड
Current Indian Players Records in World Cup Semi-Finals : वानखेड़े स्टेडियम में आज खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम 2019 में मिली हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी. ईटीवी भारत के प्रशांत त्यागी लिखते हैं, मैन इन ब्लू के लिए यह काम इतना आसान नहीं है, क्योंकि मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के इतिहास के आंकड़े अच्छे नहीं हैं.
मुंबई : आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका भारतीय क्रिकेट फैंस को पिछले 4 सालों से इंतजार था. आज दोपहर 2 बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. इस महामुकाबले में दोनों टीमें मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे से टकरायेंगी. वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में मिले हार के जख्म अभी तक ताजा हैं और टीम इंडिया इस हार का बदला लेने आज मैदान पर उतरेगी.
वर्ल्ड कप 2023 में सभी 9 लीग मैचों में जीत हासिल कर भारतीय टीम अजेय है और सभी खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. चिर-प्रतिद्वंदी न्यूजीलैंड को भी भारत ने लीग चरण के मैच में धर्मशाला में 4 विकेट से हराया था. लेकिन आज मुकाबला दबाव वाला है, और भारत को खेलना भी ऐसी टीम से है जिसके खिलाफ उसके आंकड़े अच्छे नहीं हैं.
भले ही भारतीय खिलाड़ियों ने इस वर्ल्ड कप में जमकर रन बनाए हैं. लेकिन मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के वनडे विश्व कप सेमीफाइनल के आंकड़े बेहद ही डरावने हैं. दुनिया भर के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले भारतीय बल्लेबाज वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में बौने साबित होते हैं. आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का बल्ला अब तक खामोश रहा है.
मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में प्रदर्शन
विराट कोहली :भारत के स्टार बल्लेबाज और 'रन मशीन' कहे जाने वाले विराट कोहली ने अब तक 2011, 2015 और 2019 में 3 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल खेले हैं और इन तीनों मैचों में मिलाकर उन्होंने मात्र 11 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्कोर 9,1,1 रहा है.
रोहित शर्मा :भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2015 और 2019 में दो बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेले हैं. दोनों मैचों में हिटमैन का बल्ला खामोश रहा और उनका स्कोर 34, 1 रहा है.
केएल राहुल: वर्ल्ड कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 2019 में एकमात्र वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच खेला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में केएल राहुल मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए थे.
रविंद्र जडेजा : मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका खेल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में निखरकर सामने आया है. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जडेजा मौजूदा भारतीय टीम के सबसे सफल खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उन्होंने 16 रन बनाए थे. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सर जडेजा ने 77 रन की पारी खेलकर भारत की लाज बचाई थी.
रविचंद्रन अश्विन : भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में बल्लेबाजी की थी जिसमें उन्होंने 5 रन बनाए थे.
मोहम्मद शमी : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी एक बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में बल्लेबाजी करने का मौका मिला मिला है, जिसमें वो 1 रन बनाकर नाबाद रहे हैं.
मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के इतिहास के आंकड़े बेहद ही डरावने हैं. हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका आज पहला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल होगा. जिस हिसाब से भारतीय टीम ने एकजुट होकर मौजूदा विश्व कप में प्रदर्शन किया है. उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी इन सभी आंकड़ों को पीछे छोड़कर आज बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और 2019 में मिली दिल तोड़ने वाली हार का बदला लेकर अहमदाबाद के लिए अपना टिकट कटायेंगे.