हैदराबाद:ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से शुक्रवार को संन्यास ले लिया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के जरिए अपने संन्यास का एलान किया. इसके साथ ही उनके 23 साल के करियर का समापन हुआ. पंजाब के हरभजन ने अपने शानदार करियर के दौरान 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट और 28 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 विकेट निकाले हैं.
बता दें, 41 साल के हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है. सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया.
कोच बन सकते हैं भज्जी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरभजन किसी आईपीएल टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं. भज्जी ने भले ही 41 साल की उम्र में संन्यास का एलान किया हो, लेकिन वे लंबे समय से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेले थे. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2016 में खेला था. लंबे समय से उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं. अब उन्होंने आधिकारिक तौर पर इसका एलान कर दिया है. ऐसे में पूरी संभावना है कि उन्हें किसी टीम के कोचिंग स्टाफ में जगह दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने लिया संन्यास, Tweet कर दी जानकारी
इस साल खेले थे आखिरी मुकाबला
साल 2016 में हरभजन ने यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था. आईपीएल में हरभजन के नाम 163 मैच में 150 विकेट दर्ज है. वे मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं.