दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दो दशक के करियर को हरभजन ने कहा अलविदा, जानिए उनके क्रिकेट की दुनिया

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह ही दिया. 24 दिसंबर 2021 को उन्होंने इस बात की घोषणा करते हुए दो दशक के करियर पर विराम लगाया. 41 साल के हो चुके हरभजन ने साल 2016 में भारत की तरफ से आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.

Harbhajan Singh  Harbhajan Singh retires  Harbhajan Singh retirement  Harbhajan Singh announce retirement  Harbhajan Special  Cricket News  Sports News  Sports and Recreation
Harbhajan Singh Retirement

By

Published : Dec 24, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 5:04 PM IST

हैदराबाद:ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से शुक्रवार को संन्यास ले लिया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के जरिए अपने संन्यास का एलान किया. इसके साथ ही उनके 23 साल के करियर का समापन हुआ. पंजाब के हरभजन ने अपने शानदार करियर के दौरान 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट और 28 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 विकेट निकाले हैं.

बता दें, 41 साल के हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है. सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया.

कोच बन सकते हैं भज्जी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरभजन किसी आईपीएल टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं. भज्जी ने भले ही 41 साल की उम्र में संन्यास का एलान किया हो, लेकिन वे लंबे समय से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेले थे. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2016 में खेला था. लंबे समय से उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं. अब उन्होंने आधिकारिक तौर पर इसका एलान कर दिया है. ऐसे में पूरी संभावना है कि उन्हें किसी टीम के कोचिंग स्टाफ में जगह दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने लिया संन्यास, Tweet कर दी जानकारी

इस साल खेले थे आखिरी मुकाबला

साल 2016 में हरभजन ने यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था. आईपीएल में हरभजन के नाम 163 मैच में 150 विकेट दर्ज है. वे मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं.

हरभजन सिंह

41 साल के हरभजन इस IPL सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. हालांकि, आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. हरभजन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2016 में खेला था.

यह भी पढ़ें:'भाला उस्ताद' का जन्मदिन आज, जानें उनके जीवन से जुड़ी खट्टी-मिट्ठी यादें

साल 1998 में खेला था पहला टेस्ट

पंजाब से आने वाले हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वहीं भज्जी ने अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1998 में खेला था. उनका आखिरी वनडे मुकाबला साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था.

Harbhajan Singh Retirement

हरभजन का अंतरराष्ट्रीय करियर

  • टेस्ट- 103, विकेट- 417
  • वनडे- 236, विकेट- 269
  • टी-20- 28, विकेट- 25

हरभजन का पहला और आखिरी मैच

  • पहला टेस्ट- बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 1998
  • आखिरी टेस्ट- बनाम श्रीलंका, साल 2015
  • पहला वनडे- बनाम न्यूजीलैंड, साल 1998
  • आखिरी वनडे- बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2015
  • पहला टी-20- बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2006
  • आखिरी टी-20- बनाम यूएई, साल 2016

आईपीएल करियर

  • मैच- 163, विकेट- 150
Last Updated : Dec 24, 2021, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details