दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 : अबकी बार कई मायनों में होगा खास, ऐसा होगा पाकिस्तान-श्रीलंका में क्रिकेट का रोमांच

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आगाज पाकिस्तान में नेपाल के साथ खेले जाने वाले पहले मैच से होगा और 2 सितंबर को श्रीलंका में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा...

know about the Asia Cup 2023
एशिया कप 2023 की जंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 11:50 AM IST

Updated : Aug 30, 2023, 9:30 AM IST

नई दिल्ली :30 अगस्त से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का शुभारंभ होने जा रहा है. जहां 6 देशों की टीमें एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश करेंगी. इस बार 7 बार की चैम्पियन रही भारतीय क्रिकेट टीम और 6 बार की विजेता श्रीलंका के साथ-साथ 2 बार की विजेता रही पाकिस्तान की टीम को अबकी बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार कहा जा रहा है, क्योंकि बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम एकदिवसीय मैचों के फॉरमेट में नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर चुकी है. एशिया कप की डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका को अपने घरेलू मैदान व दर्शकों का फायदा मिलता दिखेगा, तो वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें किसी भी मैच में अपना दमखम दिखाकर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखती हैं. वहीं इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलने जा रही नेपाल टीम के पास भी कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जो बल्ले व गेंद से अपना जलवा दिखा सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के आंकड़े को देखा जाए तो 2019 के बाद से वनडे मैचों को खेलने व जीतने के मामले सबसे सफल टीम कही जा रही है, तो वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपनी घातक गेंदबाजी व मजबूत बल्लेबाजी के कारण आईसीसी की रैंकिंग में नंबर 1 वनडे टीम बनकर अपना दावा पेश कर रही है.

30 अगस्त को शुरू होने वाले पुरुष एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को ही करनी थी, लेकिन राजनीतिक कारणों से भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने के फैसले के कारण इसे हाईब्रिड मॉडल में पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा मिलकर आयोजित किया जा रहा है. एशिया कप के 16वें संस्करण के लिए दोनों मेजबान देशों के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत और नेपाल की टीमें शामिल होंगी. एशिया कप 2023 का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा.

एशिया कप के विजेता

वनडे व टी-20 फारमेट में होता है एशिया कप
एशिया कप के टूर्नामेंट का आगाज 1984 में एकदिवसीय फारमेट में हुआ था, हालांकि हाल के वर्षों में एकदिवसीय और टी20 फारमेट में भी आयोजित किया गया. अबकी बार 2023 में यह 50-ओवरों वाले वनडे फारमेट वाली प्रतियोगिता के रूप में खेला जा रहा है. यह एशिया भर की टीमों के लिए विश्व कप की तैयारी का भी एक अच्छा मौका माना जा रहा है.

भारतीय टीम ने अब तक 7 खिताब जीते हैं, जिसमें 6 वनडे और एक टी20 फारमेट का खिताब शामिल है. इस तरह से देखा जाए तो भारतीय टीम एशिया कप टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम है. वहीं श्रीलंका ने कुल 6 खिताब जीते हैं, जिसमें 5 वनडे और एक टी20 फारमेट वाला मैच है. वहीं आयोजक पाकिस्तान की टीम केवल 2 बार ही एशिया कप जीत सकी है. ऐसे में बाबर की सेना 2012 के बाद एक और खिताब अपने नाम करनी चाहेगी.

एशिया कप के मैच शेड्यूल

एशिया कप 2023 का प्रारूप
एशिया कप 2023 को दो ग्रुपों में खेला जाएगा, जिसमें 3 टीमें अपने समूह के भीतर राउंड-रॉबिन आधार पर खेलेंगी. हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद सुपर-4 में एक और राउंड-रॉबिन आधार पर भिड़ंत होगी. फिर यहां से दो टॉप की टीमें 17 सितंबर को कोलंबो में एक दूसरे से भिड़ेंगी.

एशिया कप 2023 से संबंधित जानकारियां

  1. एशिया कप 2023 के दौरान 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे.
  2. टूर्नामेंट का ग्रुप चरण 30 अगस्त से 5 सितंबर तक खेला जाएगा. इनमें से तीन मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि बाकी श्रीलंका में होंगे.
  3. सुपर फोर चरण 6 से 15 सितंबर तक चलेगा, जिसमें 5 मुकाबले श्रीलंका में और एक पाकिस्तान में खेला जाएगा.
  4. आखिर में फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

एशिया कप मैचों के आयोजन स्थल
एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में केवल 4 खास स्थानों पर खेला जाएगा. पाकिस्तान के मुल्तान और लाहौर शहर में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे, जबकि श्रीलंका के कैंडी और कोलंबो में सभी मैच खेले जाने हैं.

  1. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान
  2. गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  3. पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी
  4. आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

एशिया कप टीमें :

अफगानिस्तान की पूरी टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, सुलेमान सफ़ी, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी.

बांग्लादेश की पूरी टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन। नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजीद हसन तमीम, तंजीम हसन साकिब.

भारतीय क्रिकेट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व).

नेपाल की पूरी टीम
रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन साउद.

पाकिस्तान की पूरी टीम
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व).

श्रीलंका की टीम अभी घोषित नहीं हुयी है, क्योंकि उसके कई खिलाड़ी चोटिल हैं.

संबंधित खबरें...

Last Updated : Aug 30, 2023, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details