नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और कभी-कभी विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल जल्द ही टीम में लौटने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर रहे हैं. वह अपने इलाजे के बाद रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार केएल राहुल 13 जून को नेशनल क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करने वाले हैं, ताकि वहां पर वह अपना रिहैबिलिटेशन शुरू कर सकें.
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी कर रहे केएल राहुल को आईपीएल में मैच के दौरान उनको चोट लगी थी. उसके बाद वह आईपीएल से बाहर हो गए थे. वह इलाज के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम में शामिल होने की कवायद में जुटे हुए हैं.
आपको बता दें कि 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ मैच में एक चौका रोकने के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान से लंगड़ाते हुए निकलते देखा गया. राहुल को यह चोट बेंगलुरु के खिलाफ दूसरे ओवर में फील्डिंग के दौरान लगी थी. इस मैच में राहुल नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने आए और रन दौड़ने के लिए संघर्षरत दिखे. लखनऊ को इस मैच में 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था.