नई दिल्ली :भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने कर्नाटक के श्री मूकंबिका मंदिर में पूजा अर्चना की. उनकी पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. श्री मूकांबिका मंदिर कर्नाटक राज्य के उडुप्पी जिले के कोल्लूर में स्थित है. देवी मूकांबिका के साथ केरल के लोगों का प्राचीन काल से अटूट संबंध रहा है. बताया जा रहा है कि केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की कामना की और आशीर्वाद लिया.
बता दें कि केएल राहुल अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं उनको आराम दिया गया है. हालांकि, के एल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है. राहुल अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे और, उन्होने पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के मुश्किल वक्त में 107 रन की शतकीय पारी खेली थी. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में जगह दी गई है.