दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND VS AUS ODI SERIES : भारत के खिलाफ लगातार दो वनडे में दो बार हैट्रिक से चूके स्टार्क, एक ही खिलाड़ी बना अड़ंगा - भारत ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज विशाखापट्टनम में खेला गया. मैच में मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट चटकाए. इससे पहले मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे. लेकिन दोनों ही मैच में मिचेल हैट्रिक लेने से चूक गए. खास बात ये है कि दोनों ही बार एक ही भारतीय खिलाड़ी ने मिचेल की हैट्रिक रोकी है.

mitchell starc
मिचेल स्टार्क

By

Published : Mar 19, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 5:28 PM IST

विशाखापट्टनम:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला. मैच में भारतीय टीम शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आई. नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम धराशायी हो गई. मिचेल ने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इस बीच उन्होंने एक ओवर मेडन भी निकाला. उनका इकोनॉमी रेट 6.62 का रहा. मिचेल ने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को निशाना बनाया. इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल को शून्य पर आउट किया. इसके अलावा उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी शून्य पर आउट किया. फिर केएल राहुल को 9 रन के स्कोर पर और मोहम्मद सिराज को जीरो पर आउट किया.

पूरे मैच में 4 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए. इसमें शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज को मिचेल ने आउट किया. वहीं, मिचेल लगातार दूसरी बार हैट्रिक से चूके. इससे पहले मैच में भी मिचेल ने 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर पहले विराट कोहली और अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को शून्य पर LBW आउट किया. इस दौरान भी उनकी हैट्रिक नहीं हो पाई थी. वहीं आज के मैच में भी उन्होंने पहले पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर पहले रोहित शर्मा और उसकी अगली गेंद पर सूर्यकुमार यादव को शून्य पर LBW आउट किया. इस तरह उन्होंने सूर्य को दो मैचों में दो बार निशाना बनाया है. इसके बाद अगली गैंद उनकी हैट्रिक बोल थी. लेकिन केएल राहुल मिचेल की हैट्रिक को रोक दिया. खास बात ये है कि पिछले मैच में भी केएल राहुल ने मिचेल स्टॉर्क की हैट्रिक रोकी थी.

हालांकि, 5 विकेट लेने के बाद भी मिचेल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से नाकामयाब रहे. मिचेल ने इससे पहले इंडिया के खिलाफ 18 जनवरी 2015 को मेलबर्न में 10 ओवर में 43 रन देकर 6 विकेट लिए थे. मिचेल अंतरराष्ट्रीय 108 वनडे मैचों में अभी तक 214 विकेट ले चुके है. उनका सर्वाधिक स्कोर 28 रन देकर 6 विकेट लेना है. वहीं, बॉलिंग के साथ-साथ वह बल्ले से भी रन बटोरने में माहिर हैं. उनका वनडे मैच में नाबाद 52 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है.

ये भी पढ़ेंःIND vs AUS Odi Series : टीम इंडिया का 'सूर्या' अस्त, लगातार दूसरे वनडे में 'गोल्डन डक' पर आउट

Last Updated : Mar 19, 2023, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details