दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 में धमाल मचाने के बाद रिंकू सिंह अब इंडिया के लिए वनडे में मचाएंगे तहलका, देखिए उनके धमाकेदार आंकड़े

रिंकू सिंह साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना वनडे डेब्यू करने वाले हैं. उनके डेब्यू को लेकर टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने खुलासा किया है. अब रिंकू टी20 में अपनी छाप छोड़ने के बाद वनडे में भी तहलका मचाना चाहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 8:49 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. रिंकू ने पहले टी20 क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विरोधियों के छक्के छुड़ाए, अब वो वनडे क्रिकेट में भी विरोधियों को धूल चटाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिंकू साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही 3 वनडे मैचों की सीरीज से अपना वनडे डेब्यू करने वाले हैं. उनके वनडे सीरीज में खेलने की पुष्टि खुद भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने की है.

रिंकू सिंह

रिंकू का होगा वनडे में पदापर्ण
केएल राहुल ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिंकू सिंह के वनडे सीरीज में खेलने को लेकर कहा कि, 'रिंकू सिंह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे'. बता दें कि रिंकू को बड़े-बड़े शॉट्स लागने के लिए जाना जाता है. वो नंबर 5 और 6 पर आकर ताबड़तोड़ छ्क्के-चौके लगाने की महारथ रखते हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए ऐसा पहले भी करके दिखाया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, 'जाहिर तौर पर रिंकू सिंह ने दिखाया है कि वह कितना अच्छा खिलाड़ी है. हम सभी ने आईपीएल उसे अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए देखा है. लेकिन यह देखना वास्तव में अच्छा रहा कि उसने जो स्वभाव टी20 सीरीज में दिखाया वो तारीफ के काबिल है. उसने खेल के प्रति दबाव में जागरूकता दिखाई. जो देखने लायक थी.

रिंकू का टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन
रिंकू सिंह ने भारत के लिए 12 टी20 मैचों की 8 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 262 रन बनाए हैं. उनका टी20 क्रिकेट में उत्तम स्कोर 68* रन है. इस दौरान रिंकू का औसत 65.50 और स्ट्राइक रेट 18068 का रहा है. अब रिंकू के पास मौका होगा कि वनडे क्रिकेट में भी भारत के लिए बेहतरीन पारियां खेले और टीम में बतौर फिनिशर अपनी जगह पक्की करें.

भारत का वनडे स्क्वाड - रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.

ये खबर भी पढ़ें :संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह, मिडिल ऑर्डर में करेंगे बल्लेबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details